लातेहार, फरवरी 10 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सांसद आदर्श ग्राम चटुआग में रविवार को किसानों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम चटुआग गांव के लोग आज भी बिजली, पानी, सड़क से मेहरूम हैं। इन्ही समस्याओं को लेकर आगामी 17 फरवरी से किसान जमीन समाधि सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में किसान सनिका मुंडा, जीदन टोपनो, माईकल हंश, लेचा गंझु, दिलू गंझु, नेमा परहैया, जीवन सांगा, अमृत सांगा, महादेव मुंडा, अंधरियस टोपनो समेत कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...