नई दिल्ली, फरवरी 11 -- BYD इंडिया अपनी सीलियन 7 SUV 17 फरवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसे हाल ही में खत्म हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश की थी। यह SUV भारत में चीनी ब्रांड की सबसे महंगी पेशकश होगी। इसका सीधा मुकाबला किआ EV6 से होगा। कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग अमाउंट 70,000 रुपए का तय किया है। कंपनी इस कार पर 7 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी और फ्री इंस्टॉलेशन के साथ एक कॉम्प्लीमेंट्री 7kW AC होम चार्जर भी देगी। इस इलेक्ट्रिक SUV की पहली 70 यूनिट की डिलीवरी 7 मार्च से शुरू होगी। सीलियन 7 कंपनी का ग्लोबल प्रोडक्ट है। यह चीन और यूरोप में पहले से ही बेची जा रही है। प्रीमियम और परफॉरमेंस वैरिएंट के लिए बैटरी पैक 82.56kWh है, जबकि प्रीमियम और परफॉरमेंस वैरिएंट में क्रमशः फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलते हैं। 313hp...