रांची, दिसम्बर 24 -- चान्हो, प्रतिनिधि। 17 फरवरी को आयोजित होनेवाले सिलागाईं मेला सह विकास मेला की तैयारियों को लेकर बुधवार को झखराकुम्बा में शिवपूजन भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मेला आयोजन पर चर्चा के साथ ही पेसा एक्ट को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया गया। गोपाल भगत ने बताया कि अगली बैठक पांच जनवरी को होगी। मौके पर प्रो रामकिशोर भगत, मुखिया महादेव उरांव, सुनील उरांव, जवनी, एतवा, मोरहा, रामदेनी भगत, अनिल गोप, विजय गोप, बुद्धिमान, कृष्णा, सन्नी और फागू उरांव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...