बरेली, फरवरी 16 -- परिवहन निगम बरेली रीजन में 17 फरवरी को होने वाला महिला संविदा परिचालक रोजगार मेला स्थगित हो गया है। इस संबंध में सेवा प्रबंधक धनजी राम ने आदेश जारी कर दिया है। धनजी राम का कहना है, कुंभ मेला में अधिकारियों की डयूटी लगी है। इसलिए मुख्यालय के निर्देश पर क्षेत्रीय कार्यशाला बरेली में होने वाले रोजगार को स्थगित किया गया है। अब मुख्यालय से नई तिथि रोजगार मेला की तय होगी। उसके संबंध में बाद में जानकारी दी जाएगी। जिसमें महिला संविदा परिचालक की सीधी भर्ती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...