सोनीपत। पीटीआई, जनवरी 30 -- Arvind Kejriwal: यमुना के पानी में जहर वाले दावे को लेकर अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हरियाणा के सोनीपत की एक अदालत ने बुधवार को आप सुप्रीमो को उनके इस दावे पर नोटिस जारी किया और उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) नेहा गोयल की अदालत ने सोनीपत के राय वाटर सर्विस डिविजन के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर द्वारा दायर शिकायत पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया है।17 फरवरी को पेश हों केजरीवाल अदालत ने केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का आदेश देते हुए कहा, 'अगर उन्हें इस मामले में कुछ कहना है तो उन्हें सुनवाई की अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने का निर्देश दिया जाता है। अगर वह अगली सुनवाई की तारीख पर अदालत में पेश नहीं होते हैं तो यह म...