बेगुसराय, अगस्त 9 -- सिंघौल, निज संवाददाता। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा बेगूसराय द्वारा शारदीय खरीफ 2025- 26 में शाम्हो प्रखंड को छोड़कर सभी 17 प्रखंडों में कुल 34 किसान पाठशाला का आयोजन कराया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी अभिषेक रंजन ने बताया कि कृषकों की आय बढ़ाने, नई फसल के बारे में किसानों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गेंदा और खरीफ प्याज की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्याज से किसानों को अन्य फसलों के मुकाबले काफी ज्यादा लाभ प्राप्त होता है। डीएओ ने प्रखंड स्तरीय कर्मियों को किसान पाठशाला की निर्धारित तिथि के बारे में कृषकों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। किसान पाठशाला में फूलगोभी की उन्नत खेती पर 17, गेंदा की उन्नत खेती पर 05, टमाटर की उन्नत खेती पर 02, हरा मिर्च उत्पादन तकनीक पर 03, प्याज उत्पादन तकनीक 04, बंद ग...