सीवान, जुलाई 21 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अभियान लिए सिंथेटिक पायरोथायराइड कीटनाशक छिड़काव जिले के कालाजार प्रभावित दरौली और हसनपुरा को छोड़कर शेष सभी 17 प्रखंडों में कराया जाना है। आज से द्वितीय चरण का छिड़काव कार्य शुरू किया जाना है। इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें प्रखंडवार सभी एसएफडब्ल्यू एवं एफडब्ल्यू कर्मियों को पीरामल स्वास्थ्य के सहयोग से विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि कालाजार मादा फ्लैबोटोमस अर्जेंटिपस (बालू मक्खी) के काटने के कारण होता है, जो लीशमैनिया परजीवी का वेक्टर है। किसी मनुष्य को काटने के बाद भी अगर वह उस मानव के खून से युक्त है तो अगला व्यक्ति जिसे वह काटेगा वह संक्रमित हो सकता है। इस प्...