सीवान, जून 10 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कालाजार के संभावित मरीजों की पहचान के लिए विशेष अभियान की शुरूआत की गयी है। कुल 15 दिनों तक चलाए जाने वाले इस अभियान के दौरान 17 प्रखंडों के 139 गांवों में घर-घर कालाजार रोगियों की पहचान की जा रही है। जिले के 51 हजार 622 घरों के 2 लाख 19 हजार 823 लोगों पर पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इस काम को पूरा करने का दायित्व कुल 195 आशा कार्यकताओं व 74 आशा फैसिलेटर के जिम्मे दिया गया है। अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य कालाजार पीकेडीएल/एचआईवी- वीएल के छुपे हुए रोगियों की घर- घर खोज कर ससमय इनकी जांच व उपचार कराना है। कालाजार खोज अभियान के दौरान मरीजों की खोज करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। बताया गया कि वैसे व्यक्ति जिन्हें बुख...