मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए तीन दिनों में 17 पेपर मिलों की औचक जांच की। जांच के दौरान अधिकांश मिलों में नियमानुसार ईंधन का उपयोग नहीं मिला। आरडीएफ के साथ प्लास्टिक कचरा जलता मिलने के बाद पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया। नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई करते हुए बोर्ड ने गैलेक्सी पेपर मिल, केके डुप्लेक्स समेत कई मिलों पर कुल 52 लाख का जुर्माना लगाया है। जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस के दौरान पीनना के आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक ने डीएम को कुछ पेपर मिलों की शिकायत की थी। डीएम उमेश मिश्रा को जानकारी दी गई थी की पेपर मिलों में प्लास्टिक का कचरा जलाया जा रहा है, जिसका असर मनुष्य के जीवन के साथ फसलों पर भी पड़ रहा है। इसके बाद क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी गीतेश चंद्र के...