बिहारशरीफ, मई 25 -- 17 निजी क्लीनिक हुए आयुष्मान योजना से निबंधित आंख, शिशु, सर्जरी, जेनरल मेडीसिन रोग का इन अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज और ऑपरेशन कार्डधारी परिवार को प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की मिलेगी सुविधा फोटो : आयुष्मान कार्ड : सदर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लोगों को जानकारी देती डीपीसी शबनम। फाइल फोटो बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के 17 निजी क्लीनिक आयुष्मान योजना से निबंधित (टैग) हो चुके हैं। इन अस्पतालों अब आयुष्मान कार्डधारी अपनी या अपने बच्चों की आंख, शिशु, सर्जरी, जेनरल मेडीसिन रोग का मुफ्त इलाज या आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन करवा सकते हैं। इस योजना के तहत कार्डधारियों को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिल रही है। वे अपनी सुविधा के अनुसार इस अस्पतालों मे...