प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने लेवल-वन पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का अस्थायी कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होकर दिसंबर के अंत तक चलेगी। इस भर्ती के तहत कुल 32,438 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों में ट्रैक मेंटेनर, गैंगमैन, खलासी, पोर्टर, हेल्पर और प्वाइंट्समैन शामिल हैं। उम्मीदवारों के परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। वहीं, ई-काल लेटर चार दिन पहले से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को मूल आधार कार्ड या ई-आधार साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही आधार कार्ड को यूआईडीएआई सिस्टम में अनलॉक रखना जरूरी है, ताकि पहचान सत्यापन में कोई दिक्कत न हो।...