गाजीपुर, नवम्बर 8 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग का प्रथम जनपदीय आयोजन 17 नवम्बर को किया जाएगा। इसकी जानकारी गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के सचिव डा. रुद्रपाल यादव ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स और दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से होगा। जिसका उद्देश्य महिलाओं की खेलों में भागीदारी बढ़ाना और कम उम्र में प्रतिभा की पहचान करना है। संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि यह आयोजन गाजीपुर में पहली बार हो रहा है। टेक्निकल चेयरमैन मनोज ने कहा कि यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया की तर्ज पर होगी, जिसमें 14 वर्ष और 16 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं भाग लेंगी। ट्रायथलॉन इवेंट्स में 60 मीटर दौड़, लंबी ...