नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- On 17 November Pradosh 2025 Upay: इस साल मार्गशीर्ष महीने का पहला प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ रहा है। सोम प्रदोष व्रत के दिन विधि विधान के साथ भगवान शिव को पूजा जाता है। इस दिन संध्या के दौरान शिव पूजन की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव तांडव स्तोत्र बेहद शक्तिशाली माना जाता है, जिसका पाठ करने से जीवन में चल रही प्रॉब्लम्स दूर हो सकती हैं। इसलिए धन संबंधी दिक्कतें दूर करने व मानसिक शांति पाने के लिए सोम प्रदोष व्रत पर शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें।17 नवंबर को सोम प्रदोष व्रत पर करें ये खास उपाय, शिव कृपा से दूर होगी पैसों की तंगीशिव तांडव स्तोत्र जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावितस्थले गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजंगतुंगमालिकाम्‌। डमड्डमड्डमड्डमनिनादवड्डमर्वयं चकार चंडतांडवं तनोतु नः शिवः शिवम ॥ जटा कटा हसंभ्रम भ्रमन्न...