दुमका, नवम्बर 4 -- दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय का आगामी दीक्षांत समारोह 17 नवंबर को कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में संभावित झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार होंगे। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में इस बार भारतीय पारंपरिक परिधान की झलक देखने को मिलेगी। समारोह में डिग्री या मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा कुर्ता-पायजामा, सलवार-कुर्ता या साड़ी में नजर आएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिशा-निर्देशों के अनुसार, पुरुष विद्यार्थियों के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा और महिला विद्यार्थियों के लिए सफेद सलवार-सूट या लाल बॉर्डर वाली सफेद अथवा हाफ-व्हाइट साड़ी प...