बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- 17 नंबर पर हटाया गया अतिक्रमण, 1.42 लाख वसूला जुर्माना फोटो : 17 नंबर : किसान कॉलेज रोड में गुरुवार को अतिक्रमण हटाता बुलडोजर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नगर निगम प्रशासन लगातार अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर रहा है। गुरुवर के किसान कॉलेज से 17 नंबर मोड़ तक अभियान चलाकर 23 अवैध निर्माण को हटाया गया। साथ ही, इन अतिक्रमणकारियों से एक लाख 42 हजार जुर्माना भी वसूला गया। उपनगर आयुक्त शम्स रजा ने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। माइकिंग कर लोगों को पहले ही इसकी सूचना दी जा चुकी है। बावजूद कुछ लोग इसपर अमल नहीं कर रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा इस तरह से अतिक्रमण करने से आमजनों को काफी परेशानी होती है। साथ ही यातायात भी अवरुद्ध होता है। नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अतिक्रमण मुक्त बिहारशरीफ बनान...