हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- हरिद्वार।। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने हर वर्ष 17 दिसंबर को राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस मनाने के लिए उत्तराखण्ड शासन से शीघ्र शासनादेश जारी करने की मांग की है। संगठन के महामंत्री जेपी चाहर ने अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग को भेजे पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी यह दिवस नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर यह मांग उठाई गई थी। कई बार प्रदर्शन, आंदोलन और ज्ञापनों के माध्यम से भी इस विषय को शासन के संज्ञान में लाया गया। किंतु अब तक शासनादेश जारी नहीं हो सका है। जबकि उत्तर प्रदेश में पिछले दस वर्षों से यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित हो रहा है।

हिंदी हिन...