अमरोहा, दिसम्बर 16 -- अमरोहा। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता के मुताबिक विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित कार्यक्रम की तिथियों को संशोधित कर दिया गया है। 26 दिसंबर तक गणना अवधि निर्धारित की गई है। 31 दिसंबर को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। 31 दिसंबर से 30 जनवरी तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। नोटिस अवधि 31 दिसंबर से 21 फरवरी तक निर्धारित की गई है। निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूचियों) का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी को किया जाएगा। 17 दिसंबर को सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा उनके मतदेय स्थल (बूथ) पर उपस्थित रहकर, राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। बूथ लेवल एजेंट, पूर्व में आयोजित की गई बैठक में उनको उपलब्ध कराई गई अनुपस्थ...