रुद्रपुर, दिसम्बर 11 -- रुद्रपुर। किसानों की विधिक समस्याओं और उन्हें तकनीकी एवं वैज्ञानिक रूप से सक्षम, जागरूक बनाने के लिए जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में 17 दिसंबर को किसान दिवस मनाया जाएगा। इसकी जानकारी डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने दी। डीएम की अध्यक्षता में 16 दिसंबर को खटीमा में आयोजित होने वाला तहसील दिवस और जिले की अन्य तहसीलों में आयोजित होने वाले तहसील दिवस 16 दिसंबर के स्थान पर 17 दिसंबर को किसान दिवस के साथ ही ब्लॉक मुख्यालय में संयुक्त रूप से आयोजित किए जाएंगे। डीएम ने तहसील दिवस और किसान दिवस के लिए नोडल अधिकारी नामित किये हैं। कहा कि इन अधिकारियों के अतिरिक्त तहसील एवं खंड स्तरीय अधिकारी संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले किसान दिवस व तहसील दिवस में प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने ब्लॉक में उपस्थित रहेंगे। अन्य जिला स्तरीय अधिकारी क...