शामली, दिसम्बर 10 -- जिले में भी आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में वरिष्ठ कोषाधिकारी धीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागीय कार्यालयाध्यक्षों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पेंशनर्स, पेंशनर्स संगठनों तथा जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों के साथ यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पेंशनर्स की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी संबंधितों से समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...