गाजीपुर, जनवरी 22 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले के मनिहारी, सदर और देवकली ब्लाक के कई गांवों में बच्चों और वयस्कों के दिव्यांग होने के मामले में जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। बुधवार को तीनों ब्लाक के अलग-अलग गांवों के 17 दिव्यांग बच्चों को गाजीपुर स्थित ट्रामा सेंटर लाकर ब्लड, एक्स-रे समेत अन्य जांच कराई गई। इन जांच के आधार पर दिव्यांग होने के कारण का पता लगाया जाएगा। जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एम्बुलेंस से देवकली ब्लाक के आठ, मनिहारी के चार और सुभाकरपुर के पांच बच्चों को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची। सीएमओ डा. एसके पांडेय की देखरेख में डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की जांच शुरू की। बच्चों की ईसीजी कराई गई। साथ ही खून की जांच के लिए टीम सैंपल भी लिया। उन्हें दव...