टिहरी, नवम्बर 15 -- स्टेट बैंक के आरसेटी का जिलेभर के 17 दिव्यांगजनों को 12 दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में दिव्यांगजनों ने मोमोज, चाउमीन, स्प्रिंग रोल, ब्रेड रोल, टिक्की, मंचूरियन आदि का प्रशिक्षण लेते हुए स्वरोजगार शुरू करने की जानकारी ली। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में प्रशिक्षण समाप्त होने पर आयोजित कार्यक्रम में डीडीओ मोहम्मद असलम, दिव्यांग केंद्र नोडल अधिकारी व राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज के अभिन्न हिस्सा हैं। लेकिन उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बेहतर प्रयास किए जाने जरूरी हैं। बताया कि दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ने जिलेभर से 17 दिव्यांगों को चिन्हित कर प्रशिक्षण में सहयोग दिया है। डीडीओ ने कहा कि आरसेटी सहित संबंधित विभाग...