लातेहार, मई 31 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के परिसदन भवन में शुक्रवार को पीवीयूएनएल के बनहरदी कोयला खनन परियोजना ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत चंदवा और लातेहार प्रखंड के 17 दिव्यांगों के बीच बैटरी चालित मोटर ट्राइसाइकिल का वितरण किया। मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीओ अजय कुमार रजक व पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके सिंह मौजूद थे। इसके साथ ही लातेहार मोटर ड्राइविंग सेंटर के माध्यम से भारी मोटर वाहन प्रशिक्षण (एचएमवी प्रशिक्षण) दिए गए 15 युवाओं को ड्राइविंग लाइसेंस बांटे गए। मौके पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक बनहरदी परियोजना के चंद्रशेखर, एम चंद्रशेगर, आरबी सिंह, अपर महा प्रबंधक खनन जीवनेंदु महापात्र, अमरेश चंद्र राउल , भानू प्रकाश, उप महा प्रबंधक, विनेश कुमार, सुबोध जॉन पूर्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...