उन्नाव, दिसम्बर 17 -- बारा सगवर। थानाक्षेत्र के पंचायत भवन के पीछे स्थित तालाब में बुधवार को 17 दिन से लापता किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। ऊंचगांव निवासी संतोष द्विवेदी पुत्र रामशंकर एक दिसंबर को घर से निकले थे, तभी से लापता थे। परिजनों ने नाते-रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को खेतों पर जा रहे ग्रामीणों ने पंचायत भवन के पीछे तालाब में शव पड़ा देखा और परिजनों को सूचना दी। बहू नीलू द्विवेदी की सूचना पर थाना प्रभारी धर्मेन्द्रनाथ मिश्र मौके पर पहुंचे और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की। संतोष द्विवेदी खेती-बाड़ी करते थे। उनके परिवार में पत्नी विमला देवी, दो बेटे और दो वि...