नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- Osia Hyper Retail share: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी-ओसिया हाइपर रिटेल लिमिटेड के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। स्मॉल-कैप शेयर में बुधवार को लगातार 17वें दिन अपर सर्किट लगा। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर एनएसई पर Rs.24.59 के भाव पर खुला। इसके बाद शेयर में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा और भाव 25.81 रुपये तक आ गया। बता दें कि हाइपर रिटेल के शेयर की कीमत सितंबर के अंत में Rs.50.45 के उच्चतम स्तर से 14 अगस्त को Rs.11.31 पर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गई थी। हालांकि, इसके बाद शेयर में तेजी का सिलसिला शुरू हुआ और इसकी कीमत दोगुनी से भी अधिक हो गई है।क्या है नया अपडेट बीते दिनों स्मॉल-कैप स्टॉक ओसिया हाइपर रिटेल ने क्यूआईपी के माध्यम से फंड जुटाने की सूचना दी थी। ओसिया हाइपर रिटेल के बोर्ड ने कंपनी के सदस्यों...