खगडि़या, फरवरी 15 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में इनामी बदमाशों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। नए साल में गत 29 जनवरी से अब तक सात इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। शुक्रवार को चौथम थाना क्षेत्र के बड़ी तेलौंछ गांव निवासी बदमाश की मुनेश्वर तांती की गिरफ्तारी पुलिस की इस साल की सातवीं सफलता है। इससे पहले गत 6 फरवरी को जिले के गोगरी थानान्तर्गत रजिस्ट्री चौक से पुलिस की गठित टीम ने 50-50 हजार के दो कुख्यात इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया थ। गिरफ्तार बदमाश मुफसिल थाना क्षेत्र के चंद्रनगर वार्ड नंबर 35 के रहने वाले अर्जुन वर्मा के पुत्र सचिन कुमार उर्फ काजल एवं स्व. बनारसी वर्मा के पुत्र राजा कुमार बताया गया। जिसके विरुद्ध मुफस्सिल एवं चौथम थाना में लूट, हत्या का प्रयास, रंगदारी जैसे गंभीर कांडों के सात मामले द...