बगहा, फरवरी 11 -- बेतिया, हिन्दुस्तान टीम। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के अलग अलग प्रखंडों में दवा खिलायी गयी। इस अवसर पर अधिकारियों ने दवा के सेवन के तरीके और उससे होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जानकारी दी। कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में डीएम दिनेश कुमार राय, डीडीसी सुमित कुमार,एडीएम राजीव कुमार सिंह व सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने फाइलेरिया रोधी सर्वजन दवा का सेवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सर्वजन दवा खिलाने का कार्यक्रम 17 दिनों तक चलेगा। डीएम ने सभी स्वस्थ लोगों को भी दवा सेवन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति जो 2 वर्ष से ऊपर के हैं, उन्हें फाइलेरिया(हाथी पांव) से सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही डीइसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर केंद्र व राज्य से कार्यक्रम क...