लखीसराय, अक्टूबर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। जिला दंडाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार जिन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों ने अब तक अपने-अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है, उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 80 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा निर्धारित अवधि के भीतर शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया है। इस पर जिला प्रशासन ने सभी को कारण-पृच्छा नोटिस जारी करते हुए अंतिम अवसर प्रदान किया है। इन सभी को दिनांक 17 अक्टूबर 2025 तक अनिवार्य रूप से जिला शस्त्र शाखा में अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन...