शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त पाण्डेय ने कहा कि समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निर्वाचन कराने से शिक्षकों में संगठन के प्रति विश्वास और जागरूकता दोनों बढ़ती है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान लगातार जारी है और 17 अगस्त तक सभी इकाइयों को अंतिम सूची बनाकर जिला निर्वाचन समिति को सौंपनी होगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि ब्लॉक समितियों के चुनावों के लिए 15 सदस्यीय जिला निर्वाचन समिति का गठन किया गया है। इसमें महेंद्र पाल चौहान, अरविन्द सिंह, रत्नाकर दीक्षित, अरुण सिंह भदौरिया, आदेश सिंह तोमर, भुवनेश गुप्ता, रिपुदमन सिंह यादव, नितिन मिश्रा, सचिन मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह, कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, विक्रांत मिश्रा, धीरज रस्तोग...