चक्रधरपुर, मई 19 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला , झारसुगुड़ा सहित विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत 17 ट्रैक मेंटेनर 1 का 20 प्रतिशत विभागीय कोटा के माध्यम से री मेडिकल टेस्ट के लिया आमंत्रित किया गया है। जिन ट्रैक मेंटेनरों को री मेडिकल टेस्ट के लिया बुलाया गया है वे हैं चाईबासा के दिवाकर पंडा, नरेंद्र महतो, पुरुषोत्तम बेहरा और नरेंद्र कुमार महतो, झारसुगुड़ा ने गणेश्वर प्रधान, गोंजाला वी एस राम, अनिल कुमार भैंसा, राउरकेला के बैजनाथ चौधरी सहित राउरकेला बंडॉमुंडा इत्यादि स्टेशनों में कार्यरत कुल 17 ट्रैक मेंटेनर शामिल है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...