प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शासन से गठित स्वास्थ्य विभाग की 17 टीम के सदस्यों ने शनिवार को जिले के सीएचसी-पीएचसी सहित स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर उसमें लाभार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और स्वास्थ्यकर्मियों की जानकारी जुटाई। टीम के सदस्य रविवार और सोमवार को भी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और 17 नवंबर को अपनी रिपोर्ट अयोध्या में प्रमुख सचिव को सौपेंगे। शासन स्तर से ग्रामीण इलाकों में स्थापित सीएचसी-पीएचसी सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और स्वास्थ्य कर्मियों की हकीकत जानने के लिए क्रास चेकिंग कराने का निर्णय लिया है। बेल्हा में जांच करने के लिए आंबेडकर नगर जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई थी। शनिवार को बेल्हा पहुंचे 17 टीम के स्वास्थ्यकर्मियों ने अलग-अलग इलाके में जाकर ...