भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य भर में चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के बीच भागलपुर जिला के अभ्यर्थियों के लिए भी बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा विभाग की ओर से तिथि जारी कर दी गयी है। बता दें कि भागलपुर जिला से कुल 29 हजार 761 अभ्यर्थियों ने बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म भरा है। जिला में बहाली प्रक्रिया 23 दिनों तक चलेगी। जोकि 17 मई से लेकर 14 जून 2025 तक चलेगी। रविवार को बहाली प्रक्रिया का आयोजन नहीं किया जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से बहाली प्रक्रिया के लिए टीएमबीयू स्टेडियम का चयन किया गया है। बहाली प्रक्रिया में 23 हजार 593 पुरुष अभ्यर्थी, 6164 महिला अभ्यर्थी और 4 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 18 दिनों की बहाली प्रक्रिया चलेगी जोकि 17 मई से लेकर 6 जून तक चलेगी। वह...