नई दिल्ली, जून 15 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने मेंस क्रिकेट की प्लेइंग कंडीशन में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है, जिसमें ODI मैचों में इस्तेमाल होने वाली दो गेंदों के नियम में कुछ बदलाव के साथ और सख्त कन्कशन सब्सटीट्यूट नियम से जुड़े बड़े अपडेट हैं। ICC मेंस कमिटी द्वारा जारी ये बदलाव टेस्ट में 17 जून से, वनडे में 2 जुलाई से और T20I में 10 जुलाई से लागू होंगे। मौजूदा समय में, वनडे में दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है, दोनों एंड से 25-25 ओवर के लिए नई गेंद यूज होती है। नए नियम के तहत, दो नई गेंदों का इस्तेमाल अभी भी किया जाएगा, लेकिन केवल 34वें ओवर तक। 35वें से 50वें ओवर तक, टीमों को दोनों छोर से गेंदबाजी जारी रखने के लिए उन दो गेंदों में से एक का चयन करना होगा। यह भी पढ़ें- सरफराज खान ने इंट्रा स्क्वॉड मैच के दूसरे दिन...