जमुई, जून 10 -- चकाई । निज संवाददाता बिहार झारखण्ड की सीमा पर चकाई प्रखंड के सरौन बाजार में अन्तराज्यीय प्रसिद्ध सरौन काली मंदिर के बार्षिक पूजा का आयोजन आगामी 17 जून मंगलवार को होना निश्चित हुआ है। ये जानकारी सरौन काली मंदिर पूजा समिति के सदस्यों ने दी।उन्होंने बताया कि इसके लिए पूजा समिति द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।कल यानि 10 जून मंगलवार से मंदिर में पूजा हेतु ब्राह्मणों द्वारा पाठ प्रारम्भ हो जायेगा जो अगले मंगलवार तक चलेगा।वहीं 17 जून को धूम धाम एवं उत्साह के साथ माँ की पूजा अर्चना की जाएगी।मालूम हो कि मां सरौन काली मंदिर की स्थापना लगभग दो सौ बर्ष पूर्व स्थानीय सरौन चरघरा निवासियों द्वारा सरौन बाजार के बगल में पुरे श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ की गई थी. तब से लगातार हर वर्ष आसाढ माह में मां सरौन वाली काली की बार्षिक गमाली पू...