अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने व आगामी पंचायत चुनावों में खुद को साबित करने की तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस पार्टी का 17 जुलाई को ब्रज प्रांत सम्मेलन अलीगढ़ में होगा, जिसमें महासचिव एवं यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सहप्रभारी तौकीर आलम व कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा शामिल होंगी। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने शनिवार को मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में तैयारियों को लेकर बैठक की। ब्रजप्रांत के सम्मेलन में 13 जनपदों के ज़िलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व् अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। संगठन को मज़बूत बनाने के लिए उच्च नेतृत्व से बातचीत करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ब्रजप्रांत के प्रभारी एवं पूर्व विध...