मुंगेर, जुलाई 15 -- धरहरा, एक संवाददाता। केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के धरहरा दौरे की तैयारी को लेकर सोमवार को धरहरा प्रखंड मुख्यालय में जदयू की बैठक आयोजित की गई। मंत्री 17 जुलाई को धरहरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा करेंगे और जनसंवाद में हिस्सा लेंगे। बैठक की अध्यक्षता मुंगेर जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने की। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह, बबीता मंडल, प्रेम मोहन सिंह, दीनबंधु सिंह, रवि बिंद, लक्ष्मी सिंह आदि मौजूद थे। बैठक में दौरे की रूपरेखा, कार्यक्रम स्थलों का चयन, आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में तय किया कि क्षेत्र की समस्याओं, विकास से जुड़े मुद्दों को मंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखा जाएगा। जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कहा कि...