पटना, दिसम्बर 3 -- राज्य सरकार ने बुधवार को एक साथ 49 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है। इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1996 बैच के दो आईएएस को शीर्ष वेतनमान मिला है। तीन आईएएस को उच्च प्रशासनिक ग्रेड के तहत प्रधान सचिव, 28 आईएएस को विशेष सचिव और 16 आईएएस को अपर सचिव ग्रेड में प्रोन्नति दी गयी है। इनमें 17 जिलों के डीएम भी शामिल हैं। अधिकारियों को यह प्रोन्नति एक जनवरी 2026 या उसके बाद के प्रभार ग्रहण की तिथि से प्रभावी होगी। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1996 बैच के भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार और सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल सिंह को शीर्ष वेतनमान में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गयी है। प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात 2001 बैच के श्रीधर चेरिबोलू को उच्च प्रशासनिक ग्रेड ...