महाराजगंज, अक्टूबर 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराने के लिए साधन सहाकारी समितियों को स्थापित की गई है। लेकिन जिले की कई समितियां बजट के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हो गई हैं। सहकारिता विभाग ने जर्जर समितियों को धीरे-धीरे जीर्णोंद्धार कराया जा रहा है। इसी कड़ी में सहकारिता विभाग के डायरेक्टर ने विभाग को पत्र भेजकर जर्जर समितियों के कायाकल्प का प्रस्ताव मांगा था। सहकारिता विभाग ने 17 जर्जर समितियों के प्रस्ताव भेजकर धन की मांग की है। महराजगंज जिले में बी-पैक्स के तहत 96 साधन सहकारी समितियां संचालित हैं। सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करने व आर्थिक मजबूती के लिए काम किया जा रहा है। लेकिन सदर, पनियरा, फरेन्दा, मिठौरा, सिसवा, नौतनवा, लक्ष्मीपुर क्षेत्र की कई समितियां जर्जर अवस्था म...