गाजीपुर, जनवरी 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में दिये गये पदों पर चयन करने के लिए आवेदन लिये गये है। यह आवेदन एलएडीसीएस मोडिफाइड स्कीम वर्ष 2022 में निर्धारित योग्यता प्राप्त अभ्यार्थियों ही आवेदन किये है। फिलहाल अब भी इसमें आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 17 जनवरी शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते है। इसमें डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के एक पद, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के एक पद है। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन सभी शैक्षणिक अभिलेख और प्रमाण पत्रों तथा अन्य आवश्यक अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर में जमा करना अनिवार्य ...