बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- 17 चयनित अभ्यर्थियों के कागजात की 25 को होगी जांच प्रमाण पत्र व फोटो के साथ पहुंचे पावापुरी मेडिकल कॉलेज में स्थापना चयन समिति कागजात की करेगी जांच बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पावापुरी मेडिकल कॉलेज यानि भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संवर्ग के रिक्त पदों पर 17 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उनके कागजात की जांच 25 अगस्त को की जाएगी। स्थापना चयन समिति प्रमाण पत्र समेत अन्य कागजात की जांच व मिलान करेगी। प्राचार्य प्रो. सर्बिल कुमारी ने चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ छाया प्रति व पांच फोटो लेकर आने को कहा है। उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे से जांच का काम शुरू हो जाएगा। बीमिम्स संस्थान के प्रशासनिक भवन के कॉलेज कॉउन्सिल कक्ष में कागजात की जांच की जाएगी। अनुशंसित व ...