मधुबनी, मई 16 -- झंझारपुर। लेटलतीफी परिचालन को लेकर बदनाम गरीबरथ स्पेशल के इंतजार में रात से ही डेरा डाले यात्रियों का गुस्सा फूट गया। गुरुवार को यात्रियों ने झंझारपुर स्टेशन पर आक्रोश जता रेल प्रशासन को जमकर कोसा। हालांकि गुस्से में आकर किसी तरह के अप्रिय घटना के प्रति यात्रियों ने काफी संयम से काम लिया। इधर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के जवान स्टेशन पर निगरानी करते रहे। बुधवार की रात सहरसा से खुलकर दिल्ली के आनंद विहार तक जाने वाली 05577 गरीबरथ स्पेशल ट्रेन को पकड़ने के लिए आठ से 10 यात्री अपना लगेज के साथ नियत समय से पहले ही झंझारपुर स्टेशन पर पंहुच गए। इनमें कुछ लोगों के साथ बच्चे व महिलाएं भी है। इस ट्रेन के झंझारपुर आने का निर्धारण समय बुधवार की रात साढ़े 10 बजे ही था। मगर पूरी रात गुजर गया और अगले दिन दोपहर बाद तीन बजे तक गरीबरथ स्पेशल ट्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.