बस्ती, सितम्बर 29 -- गौर। 33 केवी विद्युत उपकेंद्र बभनान से निर्गत गौर फीडर से जुड़े कोठवा गांव के ट्रांसफार्मर का उड़ा फ्यूज लगभग 17 घंटे बाद जोड़ा गया। गांव में विद्युत आपूर्ति 19 घंटे बाद बहाल हो सकी। बिजली नहीं रहने से 40 उपभोक्ता पूरी रात परेशान रहे। ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार शाम सात बजे फ्यूज उड़ने के बाद बिजली कर्मियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई फ्यूज जोड़ने नहीं आया। ग्रामीणों ने बिना बिजली के पूरी रात गुजारा। जेई राम प्रकाश ने बताया कि गांव में केबल लगाया जाना है। इसके बाद काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार कोठवा गांव में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। शनिवार शाम सात बजे अचानक ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया। आम तौर से फ्यूज उड़ने की सूचना देने पर दो से तीन घंटे में विद्युत कर्मी गांव पहुंचकर फ्यूज जोड़...