सिमडेगा, सितम्बर 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा कोलेबिरा मुख्य मार्ग पर कोलेबिरा घाटी में उच्च ज्वलनशील कैमिकल भरे ट्रक फंसने के कारण एनएच 143 करीब 17 घंटे जाम रहा। जिसमें सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। जानकारी के अनुसार सिमडेगा रांची मुख्य मार्ग पर कोलेबिरा घाटी के सरईपानी के पास सोमवार की शाम बारिश के कारण फ्लैंक की गिली मिट्टी में फिसल कर भरी मात्रा में उच्च ज्वलनशील कैमिकल लदी ट्रक एनएच 143 पर सड़क के बीचोबीच फंस गई। बताया गया कि ट्रक में लदी कैमिकल पानी के संपर्क में आते ही विस्फोटक के जैसे फट जाते। कैमिकल लदे ट्रक के सड़क में फंसने के कारण सड़क पूरी तरह अवरूद्ध हो गया, और रात भर होती बारिश के बीच सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगने लगी। मंगलवार की सुबह 05 बजे तक जिला मुख्यालय शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार तक जाम में फंसे...