सीवान, जून 16 -- मसीवान, निज प्रतिनिधि। इन दिनों गर्मी के मौसम में तापमान काफी हद तक बढ़ गया है। तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण जिले के लोगों के सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है। इस कारण काफी संख्या में बीमार पड़ने पर सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। उल्टी, दस्त, कमजोरी, पेट दर्द, सांस लेने में तकलीफ व बुखार के मरीजों की संख्या में अधिक बढ़ोत्तरी हुई है। रविवार को मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी इस तरह के मरीजों को भर्ती कराया गया था। मिले एक आंकड़े के अनुसार शनिवार की रात नौ बजे से रविवार की दोपहर के दो बजे बीते 17 घंटे में संचालित इमरजेंसी वार्ड में कुल 168 मरीजों को भर्ती कराया गया था। इनमें दस्त के 7, पेट में दर्द होने पर 12, बुखार के 4 व सांस लेने में तकलीफ होने के 3 मरीज शामिल थे। सभी को ड्यूटी पर तैनात डॉक...