बगहा, दिसम्बर 27 -- नरकटियागंज। बर्फीली ठंड और ट्रेनों की लेट लतीफी ने रेल यात्रियों को मुश्किलों में डाल दिया है। इसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्रियों ने बताया कि कटिहार से दिल्ली जाने वाली 15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन करीब 17 घंटे की देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची। जबकि अमृतसर से दरभंगा जाने वाली 15212 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 4 घंटे की देरी से हुआ। आनंद विहार से मोतिहारी जाने वाली गाड़ी संख्या 14010 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 3 घंटे, बरौनी से बांद्रा जाने वाली गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे की देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची। इसी प्रकार नरकटियागंज एवं गोरखपुर जंक्शन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 55096 लगभग 3 घंटे एवं नरकटियागंज से बढ़नी जंक्शन जाने वाली 55039 ...