जामताड़ा, अक्टूबर 23 -- 17 ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प,25 को विधानसभा अध्यक्ष करेंगे 12 करोड़ की सड़क सुदृढ़ीकरण का ऑनलाइन शिलान्यास नाला,प्रतिनिधि। विस क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों की 17 जर्जर एवं सड़क विहीन मार्गों के दिन बहुरने वाले हैं। आगामी 25 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यक्रम में विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो 17 सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य के तहत बहादूरडीह से एकलव्यपुर तक की लगभग 1.4 किमी, हुसुमनगर से घोरमारा तक 3.5 किमी, सियारकेटिया से फतेहपुर तक 2.1 किमी, चकनयापाड़ा से जीवनपुर तक 1.1 किमी, दलाबड़ से सूर्यापानी तक 2.4 किमी, बामुनडीह से चुन्कुदर तक 1.6 किमी, खुड़ियाम से कालीडीह तक 1.6 किमी, बामुनडीह से राख तक 1.6 किमी, बाबुडीह से तारापेटिया तक...