फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 17 -- नवाबगंज। नवाबगंज उपकेंद्र से जुड़े फीडर सहसा जगदीश की 11 हजार की लाइन का तार टूट जाने से लगभग 17 गांव की बिजली गुल हो गई। बुधवार सुबह लगभग 7 बजे से िबजली बंद हुई । नगर के बाई पास रोड पर िबजली लाइन का तार टूट गया। आसपास के लोगों ने बिजली घर पर फोन कर तार टूट जाने की सूचना दी, जिसके बाद फीडर की आपूर्ति बंद कर दी गई। तार टूट जाने से फीडर जुड़े लगभग 17 गांव की आपूर्ति ठप हो गई । सूचना पर पहुंचे कर्मचारी अनिरुद्ध कुमार, प्रमोद कुमार, विकास आदि ने तार को जोड़कर आपूर्ति को दोपहर 2 बजे बहाल किया। जिससे लगभग 7 घंटे 17 गांव की आपूर्ति ठप रही। तार टूट जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई। उन्हें अपने दैनिक कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी गई।

हिंद...