हजारीबाग, नवम्बर 11 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। 17 नवंबर को केन्द्रीय सरना समिति के तत्वावधान में हजारीबाग में आहूत महाजनाक्रोश महारैली में विष्णुगढ़ प्रखंड से जनजातीय समुदाय के बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को खरना रोड स्थित पड़वा पोखर मैदान में झारखंड आदिवासी संथाल समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता दीबीराम हेम्ब्रम ने की। उन्होंने कहा कि कुरमी समाज द्वारा एसटी सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में हजारीबाग के धूमकुड़िया भवन मैदान में महाजनाक्रोश महारैली आयोजित किया गया है। जिसमें विष्णुगढ़ से जनजातीय समुदाय के हजारों की संख्या शामिल होकर अपने हक-अधिकार और आदिवासी अस्मिता की मांग को बुलंद करें। महारैली में 33 जनजातीय समुदाय के संयुक्त संगठनों की भागीदारी होगी। कहा कि महारैली में शामिल होने को लेकर सभी पंचायतों में...