हल्द्वानी, दिसम्बर 9 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन हल्द्वानी शाखा की ओर से 17 दिसंबर को राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां पर कोतवाली परिसर स्थित बहुद्देशीय सभागार में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। डीएम ललित मोहन रयाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। मंगलवार को आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष नवीन वर्मा से मुलाकात कर उन्हें अति विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में पधारने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा। इसके अलावा निदेशक समाज कल्याण संदीप तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत तथा कोषाधिकारी डीपी वर्मा को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। मुख्य संयोजक रमेश चंद्र पांडे, श...