संभल, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत संभल देशभक्ति के रंग में रंग गया। जिले के 17 कॉलेजों के 5000 से अधिक छात्रों ने 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा साइकिल रैली में हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया। रैली हिंद इंटर कॉलेज स्टेडियम से शुरू होकर हयात नगर तक निकाली गई, जहां पूरे रास्ते देशभक्ति के गीत और "भारत माता की जय" के नारों से माहौल गूंजता रहा। एडीएम प्रदीप वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व एसडीएम सदर विकास चंद्र, डीआईओएस श्यामा कुमार और नगर पालिका ईओ मणि भूषण ने किया। स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों के हाथों में लहराते तिरंगे ने शहरवासियों का मन मोह लिया। इसी कड़ी में नगर पालिका ने अलग से भव्य बाइक रैली का आयोजन किया। इसमें सफाई कर...