नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- CJI Justice Surya Kant: जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार 24 नवंबर को देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति भवन में शपथ लेने के बाद सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे नए नवेले सीजेआई ने सबसे पहले कोर्ट में लगी महात्मा गांधी और डॉ. बी.आर आंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए और उसके बाद अपना कामकाज शुरू किया। मुख्य न्यायाधीश के रूप में पहले दिन ही जस्टिस सूर्यकांत ने दो घंटे में 17 मामलों की सुनवाई की। इस दौरान वकीलों की तरफ से भी उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। सीजेआई के रूप में पहले दिन जस्टिस सूर्यकांत ने तीन न्यायाधीशों की पीठ की अध्यक्षता की, जिसमें जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस अतल एस. चंदुरकर भी शामिल थे। मुख्य न्यायधीश के रूप में उन्होंने अपना पहला फैसला हिमाचल प्रदे...